रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले में गुम हुए सैकड़ों मोबाइल फोन अब उनके असली मालिकों के पास लौट आए हैं और यह संभव हो सका है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व और पुलिस की तकनीकी दक्षता के चलते। ₹20 लाख से अधिक मूल्य के 150 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए गए हैं, जिससे जिले भर में खोई मुस्कानें फिर लौट आई हैं। इस मानवीय और तकनीकी पहल से पुलिस पर आमजन का भरोसा और भी गहरा हुआ है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि गुमशुदा मोबाइलों की खोज को प्राथमिकता दी जाए।

इसके तहत पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का प्रभावी उपयोग किया, जिसके जरिए गुम मोबाइलों को ट्रैक किया गया और कई राज्यों व स्थानों से उन्हें वापस लाया गया। इस अभियान की खास बात यह रही कि एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में एक आयोजन के तहत कुछ मोबाइल धारकों को स्वयं उनके उपकरण सौंपे। जिन लोगों के फोन लौटाए गए, उन्होंने भावुक होकर पुलिस का आभार जताया। उनका कहना था कि वे उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन पुलिस की इस मुहिम ने उन्हें न सिर्फ उनका मोबाइल लौटाया बल्कि पुलिस पर विश्वास भी लौटा दिया।
