हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर और बनबसा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने और शराब ठेकों में राजनीतिक दलों की पर्चियां मिलने के आरोप में प्रशासन ने दो दुकानों को मौके पर सील कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिये रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अंगेजी शराब की दुकानों में डीलरों की ओर से आदर्श आचार संहिता और कोविड महामारी को लेकर जारी नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद आज टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम की ओर से टनकपुर एवं बनबसा में अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापा मारा गया।
इस दौरान दोनाें दुकानों में मौजूद दस्तावेज और रिकार्ड में हेराफेरी पायी गयी। दोनों दुकानों में राजनीतिक दलों की पर्चियां पायीं मिलीं। इस मामले में मौजूद सेल्समैन उचित जवाब नहीं दे पाये। इसके बाद दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिये रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें