
हल्द्वानी। रविवार को नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। प्रतापपुर मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना ऑल्टो कार (UK 05E 0930) और आई-20 कार (UP 32 MJ 9754) के बीच हुई। ऑल्टो में सवार दो लोग चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे, जबकि आई-20 कार में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे मौजूद थे, जो हल्द्वानी से चोरगलिया की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार में सवार पिथौरागढ़ निवासी पुष्कर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिसे फायर यूनिट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।घायलों में तीन वर्षीय सुभी, पांच वर्षीय सूरज, 16 वर्षीय अनन्या, 28 वर्षीय रीता, 35 वर्षीय विकास और मयंक शामिल हैं। सभी घायल फिलहाल सुशीला तिवारी अस्पताल के सर्जरी, ईएनटी और ऑर्थोपेडिक्स विभाग में इलाजरत हैं। प्रशासन के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है, हालांकि कुछ मरीजों को सिर, आंख, हाथ और पेल्विक क्षेत्र में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।