हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी ब्लॉक के प्रमुख पदों के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने जानकारी दी कि अब तक दो-दो नामांकन प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए दाखिल किए जा चुके हैं। प्रमुख पद के लिए मंजू देवी और मीना पांडे ने दावेदारी ठोकी है, जबकि ज्येष्ठ प्रमुख पद पर वीरेन्द्र सिंह मेहरा और राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल के बीच मुकाबला होगा।
कनिष्ठ प्रमुख पद पर कमल सिंह भंडारी और गीतिका आमने-सामने हैं। नामांकन प्रक्रिया गतिमान होने के साथ ही प्रत्याशी समर्थन जुटाने में जुट गए हैं। गांव से लेकर कस्बों तक राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं और स्थानीय स्तर पर चुनावी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।





