नैनीताल। पुलिस ने प्रेम संबंधों को लेकर हुई हत्या का खुलासा कर दिया गया है। इस मामले में मृतका के भाई और एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी में पेश किया जायेगा। एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि मृतका के पिता शेर सिंह निवासी ग्राम कोटली थाना खनस्यू ने थाना खनस्यू में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से मिट्टी लेने गई थी लेकिन वह घर नहीं लौटी। इस मामले की जांच एसआई विजयपाल को सौंपी गई। पुलिस को जांच के दौरान गीता का शव बीते 26 सितंबर को कोटली में बांज के पेड़ के नीचे मिला। पुलिस के अनुसार मृतका के प्रेम संबंध त्रिलोक सिंह से थे। इस बात को लेकर मृतका और त्रिलोक के परिजनों में बहस भी हुई थी। जिसको लेकर मृतका के भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी।
साथ ही उसने अपनी बहन की लाश को ठिकाने लगाने के लिए त्रिलोक की सहायता लेकर उसे बांज के पेड़ के पास छिपा दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के नाबालिग भाई और त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ भवाली/ऑपरेशन नितिन लोहनी, भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू, प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह, मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा, कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, एसआई मनीषा सिंह, राजाराम, का. ललित आर्या, जयकिशन राणा, पान सिंह व विनोद यादव शामिल रहे।