देहरादून/हल्द्वानी। मुंबई में पत्रकार जेडे के हत्या के आरोपी दीपक सिसोदिया को सोमवार को एसटीएफ ने बनबसा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिसोदिया छोटा राजन गैंग का गुर्गा है। दीपक सिसोदिया को वर्ष 2011 में मुंबई में एक अखबार के पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी। इसके बाद सजायाफ्ता दीपक गिरफ्तार अपराधी वर्ष 2011 में मुंबई में हुए पत्रकार जे.डे की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था और पिछले वर्ष जनवरी में मुंबई की अमरावती सेन्ट्रल जेल से पैरोल पर छूटकर हल्द्वानी आया था जिसे मार्च में वापस जेल में जाना था लेकिन वह पैरोल से फरार हो गया।
मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ थाना हल्द्वानी में एक मुकदमा दर्ज कराया था। नैनीताल पुलिस ने उस पर 25000 रु. का ईनाम भी रखा था। सोमवार को एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने कार्रवाई करते हुए दीपक सिसौदिया को बनबसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल महेन्द्र गिरी, किशोर कुमार, कांस्टेबल मोहित वर्मा और गुरवंत सिंह शामिल रहे।