हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले श्री अन्न महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा फिलहाल स्थागित हो गया है। कार्यक्रम को भी आगामी नवंबर माह तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। नवंबर माह में प्रस्तावित महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह के पहुँचने की संभावना हैं।
जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि आगामी 7-8 अक्टूबर होने हल्द्वानी एमबी ग्राउंड ने होने वाले श्री अन्न महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थागित हो गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम को भी आगामी नवंबर माह तक के लिए स्थागित कर दिया गया है।







