हल्द्वानी। एफटीआई में आउट सोर्स कर्मियों ने 8 माह से वेतन नहीं मिला और ऊपर से अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाये जाने पर खासा रोष व्यक्त किया है। वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में आउटसोर्स के माध्यम से लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी गई थी। उनका कहना है कि उन्हें पिछले आठ माह से वेतन नहीं दिया गया है। इधर उन्हें अब अचानक नौकरी से निकाले जाने का फरमान सुना दिया गया है। इससे आउट सोर्स कर्मियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें जनवरी से लेकर सितम्बर तक का वेतन भुगतान नही किया गया है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी परिसर वानिकी प्रशिक्षण अकादमी द्वारा उन्हें 16 सितंबर से कार्य से बाहर किये जाने के मौखिक आदेश दे दिये गये हैं। जिसके चलते उनके परिवार पर भूखमरी एवं बेरोजगारी का संकट उत्पन हो गया है। उनके पास कोई अन्य रोजगार नहीं हैं। कर्मचारियों ने कहा कि यदि वन क्षेत्राधिकरी परिसर द्वारा दिये गये मौखिक आदेश को निरस्त कर हमें कार्य पर वापस नहीं लिया गया और हमारे वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे धरना देने को बाध्य होंगे। इधर एफटीआई के निदेशक डा. तेजस्विनी अरविंद पाटिल ने कहा कि हमारे पास बजट नहीं है, और इसके लिए शासन और हैडक्वाटर को लिखा गया है। बजट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।







