देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत, आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में देहरादून जनपद के राजपुर थाना पुलिस तथा आकस्मिक जांच दल/उड़नदस्ते (एफएसटी) की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की तलाशी के दौरान सात लाख रुपए एक वाहन से सोमवार शाम बरामद किए गए। दून पुलिस ने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा सोमवार शाम कैनाल रोड, निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान, एक वाहन संख्या यूपी 14 एफआर 5911 एक्सयूवी को रोका गया, जिसकी जांच में उक्त सात लाख रुपए बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग (53) , निवासी ए 195, सूर्य नगर, जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, (मौजूदा समय में जोगीवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून निवासी) से जब उक्त धनराशि के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कोई समुचित उत्तर न मिलने पर वहां मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धनराशि को विधिक कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।