हल्द्वानी। SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मुखानी क्षेत्र की राधिका ज्वैलर्स में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 शातिर आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा से गिरफ्तार किया। घटना में चोरी गए लगभग 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन बुलैरो को भी सीज किया गया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 19-21 दिसंबर 2025 के बीच अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर 20-25 किलो चांदी, 300-400 ग्राम सोने के आभूषण और 20-25 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए थे। वादी नवनीत शर्मा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर व्यापक जांच शुरू की गई। पुलिस टीमों ने उत्तराखण्ड और पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर पर लगातार जांच कर 04 चोरो बसंत खत्री (नेपाल), तनवीर अहमद (मुंबई), इमरान शेख और मकसूद शेख (झारखंड) को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी में 54 ग्राम पीली धातु और 7.245 किलो चांदी के आभूषण शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। चोरी में प्रयुक्त वाहन बुलैरो को अग्रिम जांच के लिए सीज किया गया। SSP नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए सभी सदस्यों को 2,500 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की। पुलिस ने साफ किया कि जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या शातिराना अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






