हल्द्वानी। यूकेपीएससी द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा की परीक्षा को देखते हुए 13 अगस्त से 18 अगस्त तक परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 लागू रहेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए हल्द्वानी में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस दौरान परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 लागू रहेगी।