हल्द्वानी/काशीपुर। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से काशीपुर आये पांच युवकोें को यहां चैती के मोटेशवर महादेव मन्दिर के पास नहर में नहाना महंगा पड़ गया। उफनते नहर में नहाते वक्त एक युवक डूब गया। डूबे हुए युवक का नाम कामिल निवासी लाइन नम्बर 14 बताया गया है। काशीपुर के तहसीलदार युसूफ अली से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से शरीम, फैजान, समीर, उवैस व कामिल सेंट्रो कार से काशीपुर आये थे।
इस दौरान वे चैती मेें स्थित मोटेष्वर महादेव मंदिर के पास युवक नहाने लगे। पानी के तेज बहाव में कामिल मलिक डूब गया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ डूबे हुए युवक कामिल की तलाश में खोजबीन कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसुफ अली ने मौके का जायजा लिया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस डूबे युवक के मित्रों से जानकारी ले रही है। इधर युवक के परिजनों को खबर लगने पर घर में कोहराम मच गया।