हरिद्वार। उत्तराखंड में देवदूत का पर्याय बनी एसडीआरएफ ने अपने गठन के बाद इस वर्ष भी कांवड़ मेले में सोमवार को अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया। कांवड़ भरने हरियाणा से आए दो युवकों को अलग-अलग घाटों पर हरिद्वार में रेस्क्यू टीम ने गंगा की तेज धार में डूबने से बचा लिया। एसडीआरएफ ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को पहली घटना कांगड़ा घाट पर हुई, जहां गंगाजल लेने के दौरान, एक कांवड़िया पवन कुमार (29) पुत्र राजकुमार, रोहतक, हरियाणा, अनियंत्रित होकर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा।
यह देख मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के तैराक, आशिक अली, शिवम, व आपदा मित्र द्वारा बिना देरी किए कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था, जहाँ घाट में मौजूद टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला ने बह रहे गिरीश कुमार (45) निवासी हरियाणा को सकुशल रेस्क्यू किया।