रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दो युवक मंदाकिनी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गये। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने समय रहते दोनों को सुरक्षित निकाल लिया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता नेगी ने बताया कि आज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में चोपता निवासी दो युवक सागर (26) और सिद्धार्थ राणा (20) जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे।
वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए। दोनों युवकों के नदी में फंसने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची।
श्रीमती नेगी ने बताया कि टीम ने लाइफ बोया, लाइफ जैकेट और रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर उक्त दोनों युवकों को समय रहते बचा लिया। संकट के समय में मिली सहायता से गदगद दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया