
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय अभिषेक सहगल की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात लगभग 2:45 बजे की है, जब अभिषेक सहगल, निवासी शक्ति विहार माजरा, अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की ओर जा रहे थे। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एमडीडीए फ्लैट्स के पास उनकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिषेक को तुरंत एक प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से प्रकाश दीप अस्पताल माजरा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जांच में सामने आया कि हादसे के वक्त अभिषेक के गले में पहना हुआ नायलॉन का काला धागा दुर्घटना के दौरान कहीं फंस गया, जिससे उनकी श्वास नली कट गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान चली गई।
डॉक्टरों ने भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की है। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी के डिवाइडर से टकराने की पुष्टि हुई है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों और क्षतिग्रस्त स्कूटी ने घटना की सच्चाई पर मुहर लगा दी। अभिषेक सहगल, जो ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करते थे, का अचानक यूं चले जाना उनके परिवार और परिचितों के लिए गहरा आघात है। एसएसपी देहरादून, एसपी सिटी, और क्षेत्राधिकारी सदर ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से घटना के कारणों की जानकारी ली और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की सख्त जरूरत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
.