हल्द्वानी। हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आज निकाय स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें हल्द्वानी विकास खंड के 34 मूल विद्यालयों से बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेमिनार का मुख्य विषय “क्वांटम युग का आरंभ और चुनौतियां” रखा गया था, जिस पर विद्यार्थियों ने क्वांटम युग, क्वांटम कंप्यूटिंग की संभावनाओं, चुनौतियों और समस्याओं के समाधान में इसकी उपयोगिता पर गहन विचार व्यक्त किए। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विजेताओं की घोषणा की।
शोभित दुर्गापाल (अ.उ.रा.इ.का. फूलौड़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्षिता पंत (रा. डि. का. लामाबौड़) द्वितीय स्थान पर रहीं और आकांक्षा पांडे (चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल) तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में प्रयाग सिंह रावत, प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर जमन सिंह, के. एस. बिष्ट, प्राचार्य हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, समन्वयक ललित पाठक, मदन विष्ट, पुरुषोत्तम गोस्वामी सहित अनेक विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन मीनाक्षी कनवाल, विज्ञान शिक्षिका राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा ने किया। यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और क्वांटम तकनीक की बदलती संभावनाओं को समझने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।






