हल्द्वानी। टीआरवी स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना विकसित करना और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए नई तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल प्रबंधन अलका गौर के निर्देशन में किया गया, जबकि प्रदर्शनी में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 9 के छात्र मुन्तसिव ने “सेंसर सनग्लासेस फॉर ब्लाइंड” मॉडल प्रस्तुत किया, जो दृष्टिहीन लोगों को सामने आने वाली वस्तुओं की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित चलने में मदद करता है।

यह मॉडल सेंसर तकनीक पर आधारित है और भविष्य में दिव्यांगजनों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। वहीं कक्षा 8 की छात्रा बुशरा ने “एयर प्यूरिफायर” मॉडल तैयार किया, जो वातावरण की हवा को शुद्ध करने में सहायक है। इस मॉडल के माध्यम से उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के बीच स्वच्छ हवा के महत्व को दर्शाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा तल्हा व अन्य शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे विज्ञान को केवल किताबों तक सीमित न रखकर उसे वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान से जोड़ना सीखते हैं। प्रदर्शनी में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।







