देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 13 सितम्बर 2024 को भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर जनपद देहरादून, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और अन्य क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसी के दृष्टिगत, जिलाधिकारी देहरादून, सविन बंसल ने आपदा न्यूनीकरण के तहत सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 13 सितम्बर को एक दिन के अवकाश की घोषणा की है।
इधर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने भी 13 सितम्बर को अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। वही जिला मजिस्ट्रेट बागेश्वर आशीष भटगांई ने भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 13 सितम्बर को अवकाश घोषित किया है।