संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड सिविल सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ‘संजीवनी’ नाम की संस्था ने आयोजित किए एक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में सैनिटरी वेंडिग मशीन और पैड्स को डिस्पोस करने के लिए इंसीनेटर लगाया गया। जिससे इस स्कूल की छात्राओं को माहवारी के दौरान पैड्स की ज़रूरत के लिए किसी भी प्रकार की झिझक का सामना न करना पड़े। इस दौरान लड़कियों को माहवारी के विषय मे जागरूक किया गया। लड़कियों में सैनिटेशन और हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने और उनकी झिझक मिटाने के लिए बनभूलपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में संजीवनी संस्था ने बेहतर पहल की है।
मुख्य अतिथि सोनिया गब्र्याल ने बताया की उनकी संस्था द्वारा ये कदम इसलिए उठाया गया ताकि महावारी के दिनों में छात्राओं को पैड्स आसानी से उपलब्ध हों और छात्राओं में संक्रमण के खिलाफ और सवस्थ जीवन के लिए अवेयरनेस बढ़ाई जा सके। इंसीनरेटर भी वेंडिंग मशीन के पास ही लगाया गया है। इसमें इस्तेमाल किए गए नैपकिन को इंसीनेटर में डालकार जलाया जाता है और इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है इतना ही नहीं इन्फेक्शन फैलने की भी इससे आशंका नहीं होती है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें