हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 24 से पार्षद पद के प्रत्याशी सलीम सैफी ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर जनसंपर्क किया। रैली के दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ पर 23 जनवरी को होने वाले मतदान में समर्थन देने की अपील की। सलीम सैफी ने वार्ड के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता से मुलाकात की और विकास के वादों को दोहराते हुए कहा कि यदि उन्हें चुना गया तो वह क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे।
उन्होंने वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि सलीम सैफी 2018 में हुए निकाय चुनाव में भी वार्ड 24 से पार्षद पद का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वह उस समय चुनाव हार गए थे। इस बार सलीम सैफी पहले से अधिक मेहनत और जनसमर्थन के साथ मैदान में उतरे हैं। रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और इसमें चुनाव आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया गया।