हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के छोटे भाई की पत्नी का देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल लेजाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सपा प्रदेश प्रमुख महासचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे भाई जुनैद अहमद की पत्नी को आज रविवार सुबह के समय दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि शोएब अहमद के भाई जुनैद अहमद अपनी पत्नी व परिवार के साथ हल्द्वानी चोरगलिया रोड स्थित घर मे अपने परिवार के साथ रहते हैं।