देहरादून। देहरादून शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर अब कोई राहत नहीं, आरटीओ ने शुक्रवार को एक सख्त अभियान चलाकर नाबालिग चालकों, नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों और आईएसबीटी के आसपास अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह संयुक्त चेकिंग अभियान संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देशन में चलाया गया जिसमें प्रवर्तन दल, टास्क फोर्स, इंटरसेप्टर दल, बाइक स्क्वॉड के साथ पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारी भी शामिल रहे।अभियान के दौरान कुल 105 वाहनों के चालान किए गए और 12 वाहनों को सीज कर आरटीओ कार्यालय में बंद कर दिया गया। विशेष रूप से 2 नाबालिग बच्चों को ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और रैश ड्राइविंग करते पकड़ा गया।
इनके अभिभावकों को कार्यालय में बुलाकर काउंसलिंग की गई और उन्हें मोटरयान अधिनियम, 1988 (संशोधित 2019) के तहत सख्त कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया, जिसके तहत तीन वर्ष तक की सज़ा, ₹25,000 जुर्माना और वाहन का पंजीकरण एक वर्ष के लिए रद्द करने का प्रावधान है। अभियान के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र में एक वाहन चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। संबंधित वाहन को सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा गया। वहीं आईएसबीटी क्षेत्र और उसके आसपास शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक विशेष चेकिंग चलाई गई, जिसमें 94 अवैध वाहनों के चालान हुए और 9 वाहन सीज किए गए। इनमें से 3 अवैध रूप से संचालित बसें भी शामिल थीं, जो बिना परमिट या नियमों के विपरीत यात्रियों को ढो रही थीं।






