
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रशासन के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सुनील शर्मा ने बुधवार को मीडिया से संवाद कर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि पूर्व आरटीओ संदीप सैनी द्वारा किए गए कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा। आम जनता को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि शहरों में सिटी बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं अंतरजनपदीय रूटों पर अच्छी क्वालिटी की बसें कम दरों में उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर भी व्यापक रणनीति अपनाई जाएगी। न सिर्फ यातायात नियमों के उल्लंघन को रोका जाएगा बल्कि उन स्थानों की पहचान की जाएगी जो ब्लैक स्पॉट्स के रूप में सामने आते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से पहले ही बचाव किया जा सके।
शर्मा ने कहा कि वे रोड सेफ्टी को एक “पीपल्स मूवमेंट” के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जिसमें आम लोग भी जुड़े और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में नए-नए अवसरों की तलाश करें।ट्रैफिक समस्या पर उन्होंने कहा कि नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर यातायात की चुनौती गंभीर है, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर इसका समाधान निकालेंगे। उन्होंने शटल सेवाएं शुरू करने की बात भी कही जिससे जाम की समस्या को कम किया जा सके। गौरतलब है कि सुनील शर्मा पूर्व में देहरादून में अपनी सेवाएं दे रहे थे, और अब हल्द्वानी में नव नियुक्त आरटीओ के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। पूर्व आरटीओ संदीप सैनी का तबादला देहरादून किया गया है।