संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में
विगत दिवस देर सायं थाना मुखानी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम छड़ायल सुयाल हीरा चिकन कॉर्नर के पीछे अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ रोड मुखानी के द्वारा पुलिस टीम के साथ छापामारी कर स्थानीय गैस गोदाम मुखानी निवासी उम्र लगभग 24 वर्ष को अवैध शराब की अवैध रूप से बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से तीन गत्ते की पेटियों में देसी मसालेदार गुलाब मार्का के कुल 144 पव्वे बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में संबंधित धाराओ के तहत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह अवैध शराब की बिक्री का काम राजकुमार उर्फ गुरु के साथ मिलकर करता है। इस संबंध में राजकुमार उर्फ गुरु के विरुद्ध भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौड़, आरक्षी दीवान राम टम्टा व आरक्षी नवीन राणा शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें