देहरादून। देहरादून संभाग के आरटीओ प्रशासन की ओर से आज संभाग के सभी उप-सम्भागीय परिवहन कार्यालयों की राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरटीओ प्रशासन देहरादून संभाग के संदीप सैनी ने की, जिसमें विकासनगर, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी और उत्तरकाशी के एआरटीओ प्रशासन मौजूद रहे। बैठक में राजस्व वसूली की स्थिति पर गहन चर्चा करते हुए पाया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में 2-3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है और परिवहन मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य का अब तक मात्र 87 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि BH सीरीज के वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों की वजह से भी राजस्व में गिरावट आई है।
आरटीओ प्रशासन ने सभी उप-कार्यालयों को अक्टूबर तक शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उनके घर के पते का सत्यापन किया जाएगा और प्रत्येक दिवस कार्यालय से फोन के माध्यम से बकाया कर की वसूली की जाएगी। साथ ही पंजीकृत नोटिस भेजने के बाद वसूली की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। इसके अलावा 2022-25 तक के बकाएदारों को चिन्हित कर ई-रिक्शा और हल्के वाहनों की श्रेणीवार सूची तैयार की जाएगी, जिससे बकाया राशि की वसूली की जा सके।

अन्य राज्यों की परिवहन निगमों से भी डेटा प्राप्त कर रोडवेज बस डिपो को नोटिस भेजे जाएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिलाधिकारी कार्यालय से प्रत्येक सप्ताह वसूली का मिलान किया जाएगा, जबकि मृतक या संपत्ति विहीन बकाएदारों की लगभग 5 करोड़ की राशि वाले 600 प्रकरण बट्टे खाते की प्रक्रिया के लिए मुख्यालय भेजे जाएंगे। अक्टूबर तक सभी बकाएदारों को नोटिस भेजकर शत-प्रतिशत वसूली का कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया गया।













