हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चम्पावत विधानसभा से उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी होने के बाद सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
देहरादून के विधानसभा भवन स्थित स्वर्गीय प्रकाश पन्त सभागार में आयोजित समारोह में आज विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती भूषण ने श्री धामी को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान, अनेक मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री धामी पांचवी विधानसभा के लिये हुये आम चुनाव में खटीमा सीट से चुनाव हार गये थे। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाये रखने का निर्णय लिया। इसके बाद, चम्पावत के विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी ने अपनी सीट त्यागपत्र देकर श्री धामी के लिये पुनः चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। जहां उपचुनाव में 55 हजार से अधिक रिकॉर्ड मतों से श्री धामी ने जीत प्राप्त की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें