हल्द्वानी। ठंड का आगाज हो गया है। मौसम के बदलने से इन दिनों सर्दी, खांसी, छींक, सांस लेने में तकलीफ, सांस फूलने जैसे रोगियों की भरमार है। रोजाना अस्पताल में ऐसे रोगी देखने को मिल रहे हैं। रामपुर रोड स्थित टीबी अस्पताल के टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ० आर.जी. नौटियाल का कहना है कि सामान्य से ज्यादा ओपीडी चल रही हैं करीब 150 मरीज सांस की बीमारी के पहुंच रहे हैं। अधिकतर धुम्रपान के मरीज हैं और उनमें अस्थमा के लक्षण पाए जा रहे हैं। बताया कि इलाज न कराने पर बेवजह परेशानी बढ़ जाती है।
विशेषकर बच्चों को इस तरह की शिकायत होने पर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। बेहतर है कि डॉक्टर को अपनी तकलीफ बताएं। डॉक्टर जरूरी होने पर कुछ जांच भी करवा सकते हैं। तकलीफ बढ़ने पर इंजेक्शन से दवा देने की नौबत आती है। इस मौसम में धूल, धुएं और ठंड से बचें। जो लोग धुम्रपान करते हैं उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि जो लोग धुम्रपान छोड़ना चाहते हैं वे अस्पताल में चल रहे स्पेशल सेशन में प्रतिभाग कर आसानी से इसे छोड़ सकते हैं।