हल्द्वानी। सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय पर न किए जाने पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने 15 दिनों के अन्दर समस्याओं का निस्तारण न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य नगर अधिकारी विशाल मिश्रा ने कहा कि समय पर सीएम हेल्प लाइन की समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है, कि इसमें लापरवाही पाए जाने पर अगस्त माह का वेतन जारी नहीं करने की चेतावनी भी दी है।