हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी में नाले के ऊपर अवैध रूप से आवासीय निर्माण करने पर कार्यवाही की।
प्राधिकरण संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी के ऐश बाघ में दिलीप अग्रवाल नामक व्यक्ति ने अवैध रूप से नाले के ऊपर आवासीय निर्माण कर दिया था, जिसपर प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को सील बंद करने की कार्यवाही की।