- महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जारी किए आदेश, हरिद्वार में रति लाल को बनाया प्रभारी जिला सूचना अधिकारी
देहरादून। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड में अधिकारियों के दायित्वों में अहम फेरबदल किया गया है। महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम को शासकीय कार्यहित में मीडिया सेंटर हल्द्वानी (नैनीताल) में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध किया गया है।

वहीं, मीडिया सेंटर हल्द्वानी (नैनीताल) में सम्बद्ध सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी की सम्बद्धता समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल तैनाती स्थल सूचना निदेशालय, देहरादून (मुख्यालय) में तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में तैनात अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रति लाल अब प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।







