रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से बड़ेथ डुंगर तोक सहित कई गांवों में भारी तबाही मची है। मलबा और पानी आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए, खेतों को नुकसान पहुंचा और कई जगहों पर लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, वहीं नोडल अधिकारियों की तैनाती कर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने तालजामण, छेनागाड़, देवल गांव और स्यूर समेत सबसे प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को भेजा है।
सड़कों पर आए मलबे को हटाने के लिए एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें लगातार काम कर रही हैं, जबकि गांवों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित कर राहत दल भेजे जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे मौके पर पहुंचकर खोज-बचाव कार्य और क्षति का आंकलन कर तत्काल रिपोर्ट जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को भेजें। प्रभावित क्षेत्रों में फिलहाल बारिश का दौर जारी है, लेकिन प्रशासन ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।








