चंबा(टिहरी)। थाना चंबा के पास भूस्खलन होने पर कुछ लोग दब गये। सूचना पर पुलिस और एसडीेआरएफ ने राहत व रेस्क्यू अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार जिला थाना चंबा के पास भूस्खलन होने पर मलबे में कुछ लोगों के दबे होने का समाचार मिला।
जिस पर एसडीआरएफ की टीम राकेश रावत के नेतृत्व में वहां पहुंची और उन्होंने जेसीबी की सहायता से राहत व रेस्क्यू अभियान चलाया।







