देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 2 सितंबर की सुबह 10:19 बजे से 3 सितंबर की सुबह 10:19 बजे तक चंपावत, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज, बिजली गिरने और अत्यंत तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।
हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, लोहाघाट, रामनगर, खटीमा, डोईवाला, चकराता, मसूरी, रायवाला समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।










