हरिद्वार। हरिद्वार में रिकवरी एजेंटों की धमकी और जबरन वसूली से परेशान वाहन स्वामियों को राहत मिली है। बहादराबाद पुलिस ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के चार कथित रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार कर उनके वाहन भी सीज कर दिए हैं। इन एजेंटों पर लोगों से मारपीट, धमकी देकर वसूली करने और कई अन्य अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ रिकवरी एजेंट वाहन स्वामियों को धमकाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने जिले के सभी थानों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
बहादराबाद थाना पुलिस ने आदेश के अनुपालन में कल शाम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान ख्याति ढाबे के पास चार रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रिकवरी एजेंट वाहन स्वामियों को धमकाकर उनकी गाड़ियों को जबरन रोक रहे थे, जिससे इलाके में यातायात जाम की स्थिति बन गई थी। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने खुद को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बताया। लेकिन जब पुलिस ने आईडी मांगी, तो ये लोग कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने लगे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया।