संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। रज़ा वेलफेयर सोसायटी की एक फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनि बाज़ार रोड़ गोजाजली स्थित मेडीसेंटर हॉस्पिटल में किया गया। शिविर में क्षेत्र की काफी संख्या में जनता ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग एवं स्त्री लोगो व अन्य रोगों के संबंधित काफी मरीज़ो को चिकित्सकों द्वारा देखा गया।
शिविर में मरीज़ो की शुगर व दिल की जांच मशीनों के द्वारा तथा शरीर मे कैल्शियम बीएनडी की जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण फर्मी कंपनी symbiotic एवं addii की और से किया गया।
शिविर में रजा वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों की ओर से सहयोग किया गया, जिनमें सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद रिजवान खान, सिराज खान, रज़ा मस्जिद इमाम शाहिद रजा, नावेद सिद्दीकी, आबिद रजा, जावेद रजा, मोहम्मद फैसल, शादमान आलम, इमरान सैफी आदि लोगों का सहयोग रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें