ओखलकांडा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत ओखलकांडा ब्लॉक की सुनी ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर रश्मि लमगड़िया ने विरोधी प्रत्याशी शशिकला लमगड़िया को 87 मतों से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की है। रश्मि को कुल 248 मत प्राप्त हुए जबकि शशिकला को 161 वोटों पर संतोष करना पड़ा। रश्मि लमगड़िया का यह राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ था।
वे कुमाऊँ के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष रह चुकी हैं। छात्र जीवन में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर ABVP प्रत्याशी को पराजित किया था। भाजपा पृष्ठभूमि की रश्मि का ग्राम पंचायत में जीत दर्ज करना स्थानीय राजनीति में उनके प्रभाव को दर्शाता है। उनकी जीत को युवा नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने रश्मि की जीत को शिक्षा और युवाओं की सहभागिता की जीत बताया है।






