हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित एमबीपीजी कॉलेज में मतदान संपन्न हो गया है, तो वही कॉलेज परिसर में मतगणना शुरू हो गई है। 15वे राउंड के परिमाण आपके सामने है। निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने 1294 मतों से दी एबीपीवी प्रत्याशी को मत।
अध्यक्ष
- अरहम रज़ा
- कौशल बिरखानी 54
- रश्मि लमगड़िया 119
- सूरज भट्ट 20
14वे एवं 15वे राउंड की मतगणना
- अरहम रज़ा
- कौशल बिरखानी 1353
- रश्मि लमगड़िया 2647
- सूरज भट्ट 470