हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक होटल के महाप्रबंधक (जीएम) पर दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जीएम रोहित बेलवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का होटल जीएम रोहित बेलवाल से पूर्व परिचय था। रोहित, रामनगर के सावल्दे गांव का निवासी है और पहले एक रिजॉर्ट में कार्यरत था, जहां पीड़िता एक इवेंट प्रोजेक्ट पर काम करने गई थी। इसके बाद रोहित ने उसे कई अन्य प्रोजेक्ट दिलवाए, जिससे उनके बीच संपर्क बना रहा। हाल ही में रोहित ने युवती को हल्द्वानी में एक होटल में इवेंट का कार्य देने के नाम पर बुलाया।
युवती अपनी हापुड़ निवासी सहेली के साथ पहुंची, जिसे आरोपी ने नैनीताल रोड स्थित होटल में ठहराया। आरोप है कि मंगलवार की रात आरोपी जबरन युवती के कमरे में घुसा, शराब पी और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता और उसकी सहेली के शोर मचाने पर आरोपी होटल से भाग निकला। सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़िता को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है और जांच जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू से कार्रवाई की जा रही है।