हल्द्वानी। बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को विगत दिवस एक तहरीर सौपी। तहरीर में उसने कहा कि विगत दिवस की उसकी नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द उठा था, जिसके बाद उसकी पुत्री रोने लगी। उसके जब अपनी पुत्री से रोने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसकी रिश्ते की भाभी ने उसे अपने साथ दो बार कही लेकर गई, जहाँ एक अनजान व्यक्ति ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बदले भाभी को चार हज़ार रुपये मिले।
वही नाबालिग की माँ का कहना है कि उनके घर के सामने उनका एक देवर रहता है, जिसकी पत्नी ने उनकी नाबालिग पुत्री को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म कराया। इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, तथा जांच की जा रही है।