हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले चार दिन बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार है। जबकि हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को मौसम शुष्क रहने के बाद, बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी होने के आसार है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। गुरूवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश तथा बर्फबारी का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है। शुक्रवार को भी राज्य में इसी तरह का मौसम रहेगा।
शनिवार को गढ़वाल मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुमायूँ मण्डल में अनेक स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी की आशंका है। दोनों मंडलों के जिलाें में 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी सम्भव है। अगले दो दिन बुधवार और गुरूवार को हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जिलों में कोहरा छाया रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें