हल्द्वानी। द्वाराहाट से गुम हुए दो बालकों को रेलवे पुलिस ने काठगोदाम के संटिग लाइन से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना द्वाराहाट से दो बच्चे किशन वर्मा निवासी महुवारा जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार और चिराग वर्मा पुत्र निरंजन वर्मा निवासी द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा से गुम हो गये थे। इसकी रिपोर्ट द्वाराहाट थाने में दर्ज की गई थी। इसकी जांच एसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे थे।
इसकी सूचना पर रेलवे पुलिस ने थाना जीआरपी काठगोदाम के थानाध्यक्ष रमेश सिंह नेगी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर जीआरपी लालकुआं, काशीपुर, रामनगर, टनकपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की टीम ने दोनों बालकों को संटिंग लाइन के पास काठगोदाम से बरामद किया। जीआरपी टीम ने उन्हें उनके अभिभावकों निरंजन वर्मा व अवधेश वर्मा को सौंप दिया गया है। इधर बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस का आभार जताया है।