हरिद्वार। जनपद में आधार कार्ड संबंधित अनियमितताओं और फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में व्यापक छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के तहत जिले के विभिन्न सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों पर अचानक छापेमारी की गई, जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। रावली महदूद क्षेत्र में उप जिलाधिकारी मनीष सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान 58 व्यक्तियों के आधार कार्ड और 15 पैन कार्ड मिले, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए। सीएससी सेंटर से आयरिस स्कैनर समेत अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।
इतनी बड़ी संख्या में कार्ड्स का मिलना सीएससी संचालकों की अनियमितताओं की ओर इशारा करता है। इस अभियान के दौरान कई सीएससी केंद्र बंद पाए गए, जिससे इस गड़बड़ी के फैलाव का अंदेशा हुआ। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनियमितताओं में संलिप्त पाए गए केंद्रों और संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। छापेमारी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में आधार और पैन कार्ड से जुड़ी सभी अनियमितताओं पर नियंत्रण पाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हितों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।