हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत, हरिद्वार पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलौर में कार्रवाई की। टीम ने नूर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और नशीली दवाइयाँ बरामद की हैं। इस छापेमारी के दौरान अरोपी फरहान, पुत्र रहम ईलाही, को गिरफ्तार किया गया, जोकि मोहल्ला किला, कस्बा मंगलौर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि नूर मेडिकल स्टोर का इस्तेमाल नशे के कारोबार के लिए किया जा रहा था। बरामद की गई सामग्री में 78 इंजेक्शन (अर्थोडेक्स 2 ML), 22 इंजेक्शन (मीडाजोलाम 10 ML), 3365 टेबलेट (क्लारडियापोक्साईड टाइफ्लूओपराजिन) और 39 टेबलेट (ट्रामोजेल हाईड्रोक्साईड परेसिटामोल) शामिल हैं।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, महिला हवलदार कलश चौधरी और PRD जाहिद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ड्रग्स विभाग की टीम में औषधी निरीक्षक अनीता भारती और क्लर्क मुकेश काला भी शामिल थे। मेडिकल स्टोर के स्वामी की तलाश जारी है, और पुलिस विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सरकार के नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।