हल्द्वानी। शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रकोप पर रोक लगाने के लिए आज नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी रश्मि पंत व औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने दो अगल-अगल टीमो ने बनभूलपुरा क्षेत्र के चिकित्सा केंद्रों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट एवं अपर चिकित्सा अधिकारी की एक टीम ने बनभूलपुरा के प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र लाइन नंबर 12, सलीम अहमद के चोरगलिया रोड गफूर बस्ती स्थित चिकित्सा केंद्र, इदरीस जहां मेमोरियल क्लिनिक लाइन नंबर 12 व चुफाल डेंटल क्लिनिक काठगोदाम में छापेमारी की। तथा तीन चिकित्सा केंद्रों को अग्रिम आदेशों तक बंद किया है।

छापेमारी में टीम ने चारों चिकित्सा केंद्रों में अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की। साथ ही संबंधित चिकित्सा केंद्र संचालक को वैध दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी हल्द्वानी के कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश दिए और अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना लगाया। वही औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की दूसरी टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। जिसमें मलिक का बगीचा इंदिरानगर स्थित नवाब मेडिकल स्टोर के स्वामी के स्टोर पर उपस्थित ना होने पर मेडिकल स्टोर को सीज किया गया।

इसके साथ ही अन्य मेडिकल स्टोरों में छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई तथा 5 दिन के भीतर वैध दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि भविष्य में भी मेडिकल स्टोर में छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल स्टोर लाइसेंस पर एक ही मेडिकल स्टोर संचालित किया जा सकता है, ना कि एक से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालित किए जा सकते हैं।