हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। वार्ड 12 से पार्षद पद की प्रत्याशी राधा आर्या ने अपने चुनाव चिन्ह ‘घंटी’ के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा। राधा आर्या ने जनसंपर्क के दौरान वार्ड के विकास और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए काम करने का वादा किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान राधा आर्या को क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मतदाता उनके चुनावी वादों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने उनके पक्ष में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वह वार्ड के विकास के लिए एक सशक्त विकल्प हैं।
राधा आर्या ने बताया कि वह वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने और क्षेत्र में स्वच्छता, जल निकासी और सड़क निर्माण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देंगी। उनका उद्देश्य वार्ड 12 को एक आदर्श वार्ड बनाना है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने पक्ष में ‘घंटी’ चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी माहौल में राधा आर्या का जनसंपर्क अभियान वार्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है।