हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा आयोजित जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर में वार्ड संख्या 31 से 40 तक के नागरिकों ने अपनी समस्याओं को रखा। शिविर में लगभग 140 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें विद्युत, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड, राशन कार्ड और अतिक्रमण से संबंधित मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी वंदना ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य आम जनता को कार्यालयों में भटकने से बचाना है। शहर के फड़-ठेले वालों ने भी अपनी समस्याओं का उल्लेख किया, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम में रजिस्टर्ड लगभग 1680 फड़-ठेले वालों के लिए 08 वेंडिंग जोन चिन्हित कर दिए गए हैं, जहां उन्हें जल्द ही व्यवसाय करने के लिए स्थान आवंटित किया जाएगा। साथ ही, सभी फड़-ठेले वालों का सत्यापन कर परिचय पत्र भी निर्गत किए जाएंगे। शिविर में सबसे अधिक शिकायतें स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कंपनी के मैनेजर को हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने एक सेंट्रलाइज्ड टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और नगर आयुक्त को एक डेडीकेटेड कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सके। देवाश्रय कॉलोनी के निवासियों ने जल आपूर्ति की कमी की समस्या दो साल से उठाई। जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के जेई को एक सप्ताह में इस समस्या के समाधान के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, वार्ड नंबर 40 में सड़क के खराब पेचवर्क की शिकायत पर भी जिलाधिकारी ने जल्द ही गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर औषधियां वितरित की। विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए। इस जनसंवाद शिविर में विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही अनेक नागरिक भी उपस्थित थे।