हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में निर्मित दुकानों को ध्वस्त किए जाने के खिलाफ सोमवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी से मुलाकात कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञात हो कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा 29 मार्च 2025 को नोटिस जारी कर वाद संख्या 44/2019 के तहत विशन राम के अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे।

नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि निर्धारित समयावधि में कार्रवाई न करने पर बलपूर्वक ध्वस्तीकरण किया जाएगा और खर्च की वसूली भू-राजस्व बकाये की तरह की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान महेश जोशी, विजय कुमार पप्पू प्रधान, हृदयेश कुमार, अरुण कुमार, लक्ष्मीकांत, रवि आर्य, पार्षद रोहित कुमार सहित अनेक क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित और आजीविका के मद्देनज़र पुनर्विचार किया जाए और दुकानदारों को राहत दी जाए।






