हल्द्वानी। उत्तराखंड की धरती पर प्रकृति और परंपरा के अद्भुत संगम हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हल्द्वानी का सिटी पार्क पर्यावरणीय संकल्पों और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बना रहा। इस अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, सांसद अजय भट्ट और विधायक बंशीधर भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आयुक्त दीपक रावत ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को भावनात्मक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह केवल वृक्षारोपण नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति समर्पण है।

वहीं, सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली भरा उत्तराखंड सहेजने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, महापौर गजराज बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जनपद के विभिन्न हिस्सों में भी हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए, लेकिन सिटी पार्क हल्द्वानी कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहा जहाँ लोकपरंपरा, पर्यावरण चेतना और प्रशासनिक भागीदारी का सशक्त उदाहरण देखने को मिला।







