हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के चुनाव 2025 को लेकर वार्ड स्तर पर प्रचार चरम पर पहुंच गया है। प्रत्याशी जनता से सीधा संवाद कर समर्थन जुटाने में जुटे हैं। वार्ड नंबर 37 से भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी विद्या देवी ने अपने क्षेत्र हल्दीखाल में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से संपर्क साधा। उन्होंने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से समर्थन मांगते हुए “विकास का विश्वास – भाजपा के साथ” का संकल्प दोहराया। विद्या देवी ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता और सरकार की नीतियों का लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में उन्हें मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा पर अपना विश्वास कायम रखेगी और आगामी चुनाव में पुनः कमल का फूल खिलाएगी।
वहीं, वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी सलीम सैफी ने भी अपने समर्थकों के साथ वार्ड का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से सहयोग की अपील की। सलीम सैफी ने क्षेत्र के विकास और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा करते हुए कहा कि उनके पास स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का विस्तृत अनुभव और योजना है। उनके साथ अलीम अंसारी, सईद आदिल सिद्दीकी समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहे। चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनता का समर्थन हासिल करने के लिए स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और जनसंपर्क को प्राथमिकता दी जा रही है। चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है, और हर वार्ड में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है।