हल्द्वानी। भाजपा नेता महेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने आज तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें त्रिमूर्ति मंदिर चौराहा, नरसिंह तल्ला में प्रस्तावित कंक्रीट प्लांट को अन्यत्र लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि प्लांट का प्रस्तावित स्थल क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहाँ पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। प्लांट की स्थापना से बड़ी मात्रा में रेत, बजरी, मिट्टी आदि का भंडारण होगा, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहेगी। साथ ही प्लांट से ध्वनि और वायु प्रदूषण का खतरा भी है।
इसके अलावा, क्षेत्र में पहले से ही पेयजल की समस्या है, और प्लांट के संचालन से पानी की मांग और भी बढ़ जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय जनता पहले ही इस प्लांट के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा चुकी है, फिर भी नियमों का उल्लंघन करते हुए वहां निर्माण सामग्री का भंडारण शुरू कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस कंक्रीट प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।